CPL 2021: Faf du Plessis returns to form ahead of IPL 2021, slams quickfire century | वनइंडिया हिंदी

2021-09-05 90

The UAE phase of IPL 2021 is around the corner and franchises have already started prepping for it. While most of the IPL squads are practicing on UAE pitches, some of the T20 power hitters have already started giving glimpses of their solid form in the ongoing edition of the Caribbean Premier League.

कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2021 का 15वां मुकाबला सेंट लुसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट किट्स ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं सेंट लुसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रन बनाए। इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 16.5 ओवर में 124 रन पर आल-आउट हो गई और उसे ये मैच 100 रन से गंवाना पड़ा

#CPL2021 #FafduPlessis #FafduPlessisCentury